Farrukhabad1

Mar 13 2023, 18:57

डीएम से भू माफियाओं से मकान को मुक्त कराने की गुहार


फर्रुखाबाद l भाई और भाभी पिता की वसीयत पर भू माफियाओं से मिलकर कब्जा करके बेचना चाहते हैं जिसके चलते आए दिन प्रताड़ित करते हैं l पीड़ित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को भाभी और भाई के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है l

पीड़ित ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि उसके पिता लतीफ ने रजिस्टर्ड वसीयत 30 मई 2014 में की थीं तब स वह उस मकान में भाई इरफान जो पीड़ित के पिता उनके जीवनकाल ही हैरान परेशान करते इस सम्बन्ध कई प्रार्थना पत्र पीड़ित के पिता ने अपने जीवनकाल में उच्चाधिकारियों को दिये।

भाई व उनकी पत्नी शमा पीड़िता को मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है अपने साथ नये व्यक्तियों को जो खुद अधिवक्ता बताते है और आये दिन झूठे मुकदमे यह सभी लोग लिखाते रहते है और न्यायालयों भी (3) प्रस्तुत और अपने मन्तव्य को करने के लिये आये दिन पीड़िता के मकान पर अविधिक रूप से कब्जा कर लिया है जबकि पति आजमगढ़ नौकरी करते है जिस कारण अपने मकान में अकेले निवास करती चली रही है भाई मो० व उनकी पत्नी असामाजिक व भूमाफियों मिलकर उसके घर से निकालने के बाद मकान बेच देना चाहती है।

पीड़ित ने डीएम से मकान पर उसके व असामजिक व भूमाफियों व्यक्तियों द्वारा किये जाने व पीड़ित को स्वयं मकान में प्रवेश दिलाये जाने का आदेश पारित करने की गुहार लगाई है l

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 18:04

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई वृद्ध की मौत


कायमगंज / फर्रुखाबाद। बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन के कायमगंज पुलिया पुल गालिब से लेकर रेलवे रोड तथा ट्रांसपोर्ट के अलावा सीपी विद्यालय तक तथा रेलवे स्टेशन के आस पास ऐसे न जाने कितने अवैध चिकित्सालय एवं अवैध झोलाछाप डॉक्टर अपनी-अपनी दुकानें सजाए बैठे हुए हैं । जिन पर अंकुश लगाने वाला फिलहाल कोई भी अधिकारी नजर नहीं आ रहा है। ताज़ा मामला नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा हाल निवासी मोहल्ला चिलौली निवासी रंजन(60) पुत्र रामेश्वर दयाल का है।

घटना के मुताबिक रंजन को बीते दिवस शाम के समय सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद वह रेलवे रोड पर स्थित झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे। जहां डॉक्टर के ना मिलने पर वहां मौजूद उनके कंपाउंडर ने वृद्ध का इलाज किया। इलाज के बाद डॉक्टर के कंपाउंडर ने दवा देकर उसे घर भेज दिया। आज रंजन की हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद रंजन को उसी चिकित्सक के यहां दोबारा ले जाया गया।

वहां मौजूद कंपाउंडर ने हालत देखकर उसे वहां से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बात कहते हुए भगा दिया। पीड़ित की पत्नी तथा बच्चे उसे लेकर कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार ने देखने के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी ने बताया की बीते दिवस जब हम लोग डॉक्टर की दुकान पर लेकर गए थे। तब उनके कंपाउंडर ने इंजेक्शन दवा आदि लगाकर हमें घर भेज दिया। आज जब हम दोबारा इन्हें लेकर वहां पहुंचे तो उसने देखने के बाद बुरा भला कहते हुए हमें वहां से भगा दिया।

इसके बाद हम लोग यहां लेकर आए और यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बरहाल जो भी हो कायमगंज नगर एवं आसपास के क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों एवं अवैध अस्पतालों की भरमार है। जिसके चलते आए दिन किसी न किसी मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। हालांकि जिले पर बैठे अधिकारी सब जानते हैं। इस सबके बावजूद इन पर ना तो कोई कार्यवाही की जाती है और ना ही इनकी दुकानों को सजने से रोका जा रहा है। प्रशासन से बेखौफ यह छोला छाप डॉक्टर आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते चले आ रहे हैं।

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 18:01

तेजाब से झुंलसे पीड़ित ने डीएम से की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार


फरुखाबाद l तेजाब डालकर जलाने का पूरा प्रयास किया गया तेजाब डालने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है l पीड़ित ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जिलाधिकारी को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है l

पीड़ित इरफान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी बजरिया निहाल चन्द्र ने डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 22 फरवरी को मेरे ऊपर तेजाब डालकर जला देने का प्रार्थना-पत्र पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दिया था परन्तु जब पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तव 6 मार्च को पुनः पुलिस अधीक्षक से मिला उस दिन के बाद से प्रतिदिन कोतवाली बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है और अभियुक्तों को कुर्सी पर बैठाला जाता है, कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न कर सुलहनामा का दबाव डाला जा रहा है। जिसकी वजह से पीड़ित ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि पुलिस अधीक्षक को 22 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था l

प्रभारी निरीक्षक को फर्रुखाबाद को आदेशित किया जाये कि वह रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है l

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:59

नवजात शिशु को खेत से उठाकर पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती


कायमगंज / फर्रुखाबाद ।

थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गणेशपुर के पास की बताई जा रही है।किसी कलयुगी मां ने 9 माह तक जिसको अपने कोख में पाला और खेत में फेंक कर चली गई बच्चा रोने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया।

ग्राम गणेशपुर में देर शाम सड़क के किनारे गांव से कुछ दूरी पर खेत में नवजात शिशु पड़ा होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वैसे ही बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान थाना मेरापुर के इंचार्ज दिग्विजय सिंह को पूर्व ग्राम प्रधान रामकिशन यादव के द्वारा सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद तुरंत उसे कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे सीओ सोहराब आलम और एसओ मेरापुर ने बच्चे के लिए कपड़े बोतल आदि सामान मंगाया। बच्चे को सीडब्ल्यूसी कोर्ट में भेजा जाएगा। यहां से कोई भी व्यक्ति डीएम को आवेदन कर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चे को गोद ले सकता है। बहरहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य तथा कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है। बच्चे की पूरी देखभाल की जा रही है।

पुलिस बच्चा किसका है, इसका भी पता लगाने में जुट गई है। लावारिस मिले बच्चे के अस्पताल में पहुंचने की खबर फैलते ही कायमगंज के तमाम लोगों ने बच्चा गोद लेने की गुहार पुलिस से लगाई। किन्तु बच्चा अब डीएम के माध्यम से आवेदन कर्ता को जांच एवं गोद लेने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही मिल सकता है ।बच्चे की देखभाल के लिए स्टाफ नर्स रोनिता,वर्षा एवं प्रियंका लगी हुई थी अभी बच्चा कायमगंज सरकारी अस्पताल में ही रहेगा।

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:27

134 जोड़ें विवाह के अटूट बंधन से बंधे, डीएम जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद


फर्रुखाबाद । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर 134 जोड़ों का धूम धाम से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव समाज कल्याण अधिकारी आदि ने नव वर वधु पर पुष्प वर्षा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस दौरानजिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये उनका विवाह सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। इस योजना के माध्यम से वर्ष 2017-18 से वर्ष अब तक 2209 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। जिसमें 1126.59 लाख (रू0 ग्यारह करोड छब्बीस लाख उनसठ हजार मात्र) की धनराशि व्यय की जा चुकी है। प्रत्येक कन्या के विवाह पर शासन द्वारा रू0 51000.00 प्रति जोड़े पर व्यय किये जाने की व्यवस्था की गई है।

जिसमें रू0 35000.00 कन्या के बैंक खाते मे तथा रू0 10000.00 की उपहार सामग्री जिसमें चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, वर एवं कन्या के लिये वस्त्र एवं वर्तन आदि उपहार स्वरूप प्रत्येक विवाहित जोड़े को दिये जाते हैं। इसके अतिरिक्त रू0 6000.00 प्रति जोडे के आयोजन पर व्यय किया जाता है। जिसमेें पांडाल, फर्नीचर, सजावट, फोटोग्राफी, खानपान आदि की व्यवस्था की जाती है। यह योजना ऐसे निर्धन परिवारों के लिये है, जिनकी पुत्रियों की आयु 18 से अधिक है तथा अपनी पुत्री के विवाह करने में आर्थिक कठिनाई महसूस करते हंै, उनके लिये यह योजना वरदान सावित हो रही है।

आज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का यह अवसर अत्यन्त खुशी एवं उत्साह से भरा हुआ है कि इन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण की उपस्थिति में यह पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया है। इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु यह भी है कि इसमें अविवाहित कन्याओं के विवाह कराने के साथ-साथ विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओ को भी लाभान्वित किया जाता है। अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, फर्रूखाबाद के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जा रहा है।

जिसमें कुल 140 जोडो का विवाह सम्पन्न हो रहा है। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी वर-वधू को मैं बधाई देता हूं तथा उनके सुखमय जीवन की कामना करता हूं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद खंड विकास अधिकारी नवाबगंज खंड विकास अधिकारी कमालगंज आदि उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:24

डिप्टी सीएम के निर्देश पर खुशहाली गांव के घायलों का उपचार करने पहुंची चिकित्सा टीम


अमृतपुरफर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली में रविवार को अन्न प्रशान से लौट रही ट्रैक्टर व ट्राली पलटने से 28 लोग घायल हो गए थे जिसमें से सोनी और सोभ्या को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया थी जिसमें से कीर्ति देवी पुत्री अरविंद की हालत गंभीर होने पर सेफई के लिए रेफर कर दिया गया था।

जिसकी जानकारी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को हुई तो उन्होंने घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक बताई और घटना को संज्ञान में लेते हुए। घायलों के संमुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था ।

सीएमओ व सीएमएस जिला चिकित्सालय पर उपस्थित रहे। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव वर्मा फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र को गांव में भेजकर घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए। जहां घायलों का डॉक्टर ने इलाज किया और दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 18:46

बरगदिया घाट पर चला गंगा स्वच्छता अभियान


फर्रुखाबाद l मां गंगा सेवा समिति के साप्ताहिक गंगा स्वच्छता पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत बरगादीया घाट गंगा तट पर गंगा स्वच्छता की अलख जगाई गई।

होली महा पर्व के पश्चात घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गई मूर्तियों और पूजन सामग्री पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा घाट पर झाड़ू एवम फावड़े की सहायता से कूड़े कचरे को एकत्र कर भू विसर्जित किया ।

ग्रीष्म ऋतु आने के साथ साथ गंगा जलस्तर में कमी हुई है इस पर चिंता व्यक्त की गई।श्रमदान के दौरान समिति के पुरोहित पंडित नन्द किशोर जी के पैर में फावड़े से चोट भी लग गई । इस पर पदाधिकारियों ने प्रशासन से जेसीबी की मांग की जिससे ऊबड़ खाबड़ रास्ते को ठीक किया जा सके और भूमि का समतलीकरण हो सके।

अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जन जागरण के लिए आह्वाहन किया। कार्यक्रम में महिलाओं एवम बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही जिसमें श्रीमती रश्मि कटियार, रेखा बाथम एवम माव्या, कृतिका, चैतन्य, श्रेया आदि बच्चों ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर जय ओम, नीतू मिश्रा, अश्वनी त्रिपाठी, राहुल राठौर, राजेंद्र बाथम, अनुज प्रताप सिंह, राजीव वर्मा, संजू बाथम, सिरमित कटियार, आलोक चतुर्वेदी, वरुण अग्निहोत्री, आशीष मिश्रा आदि ने भाग लिया l

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 18:45

रामनवमी पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा


फरुखाबाद l श्री राम विविध कला केन्द्र के तत्वाधान में श्री राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है l

केंद्र के संस्थापक / निर्देशक विक्य दुवे महरलाल ने बताया कि अग्रवाल सभा भवन में यात्रा का समापन होगा।

सायं काल भव्य झीकी निकाली जाएंगी lचौक में श्री रामनवमी पर सजावट की जाएगी

श्रीराम शोभायाता अग्रवाल सभा से प्रारम्भ होकर चोक, घुमना, नाले महरट्टा से लेकर अग्रवाल सभा में पहुंचेगी l बेठक में समर्थको को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं l

महासभा के युवा प्रदेश का विमलेश मिश्रा ने कहा कि यात्रा को भव्य बनाया जाएगा।

बैठक का संचालन आदित्य ने किया। मुख्य रूप से धीरू पण्डेिय, किशन ,राजेश , शिवमपाल, सौरभ मिश्रा, रवि मिश्र रामवीर सत्यम दीक्षित सन्तोष, दिनेश यादव, प्रभात दुबे मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 16:16

नहाने आए सात दोस्त गंगा में डूबे, गोताखोरों ने 6 को बाहर निकाला, एक का पता नहीं


फर्रुखाबाद । सात दोस्त पांचाल घाट पर गंगा नहाने आए और सभी गंगा में गहरे पानी में जाते ही डूबने लगे तो आसपास के लोगों ने नाव के सहारे 6 को बाहर निकाल लिया एक का अभी तक पता नहीं चला है । गोताखोर खोजने में जुटे हुए हैं।

घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन गंगा तट पर पहुंच गए चीख-पुकार से लोग व्याकुल थे । सदर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर सात दोस्त गंगा नहाने के लिए आए थे । सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोनमगंज के रहने वाले सात दोस्त गंगा के गहरे पानी में चले जाने से सातों गंगा में डूबने लगे और और बालकों की चित्कार सुनकर चीख-पुकार सुनकर आसपास नाव पर बैठे लोग नाव लेकर बालकों को बचाने के लिए दौड़ पड़े ।

गोताखोरों ने 6 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन एक दोस्त का देर शांम तक पता नहीं चल सका । गंगा में डूबे एक बालक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोर लगातार गंगा नदी में बालक की खोजबीन कर रहे हैं ।

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 14:42

ससुराल वालों की प्रताड़ना से भयभीत अफजल ने फांसी लगा की आत्महत्या


फर्रुखाबाद । ससुराल वालों की प्रताड़ना से आजिज आए युवक ने पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा डालकर गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है परिजनों में कोहराम मच गया है । सूचना पर पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने पहुंचकर फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा।

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तवल तराई निवासी 35 वर्षीय अफजल टैक्टर चालक था । मृतक की मां का आरोप है कि बीते दिन अफजल के साथ उसकी पत्नी व सास ने मारपीट करने के बाद उसके कपड़े फाड़े थे lरविवार को सुबह अफजल अपने घर के कमरे में रस्सी के फंदा पर लटका मिला । सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंच परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । उन्होंने कहा कि अगर कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी ।

मृतक अफजल की ससुराल नगर के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी गफूर अपनी पत्नी व पुत्री अर्शी के साथ अफजल के घर गए। इन लोगों ने अफजल से कहासुनी कर उसे देर रात तक धमकाया था और ससुराल वालों ने थाने में अफजल की शिकायत की तो पुलिस रात में ही अफजल के घर गई थीं इसलिए अफजल काफी परेशान था l उसने बेड पर स्टूल रखा और पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा गले में डाल कर लटक गया। सुबह मां नूरजहां ने अफजल को फांसी पर लटकते हुए देखकर चीखने चिल्लाने लगी आसपास के लोग आवाज सुनकर एकत्र हो गए ।

सीओ सिटी ,थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। तो बताया गया कि अफजल का निकाह 15 साल पहले हुआ था बीमारी के कारण पत्नी की मौत हो गई । उससे अफजल के तीन बच्चे हैं लेकिन अफजल ने बीते 8 माह पहले ही अर्शी से निकाह किया था।